[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 17 Aug 2023 12:13 AM IST
कासगंज। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र लापता हो गया। छात्र की गोताखोर तलाश करने में जुटे हुए है, लेकिन छात्र का पता नहीं चल सका है।
मोहित (15) पुत्र योगेश निवासी सायपुर इगलास अलीगढ़ 10 साल से ग्राम छावनी ढोलना में ननिहाल में रह रहा है। वह सोमवती देवी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। मंगलवार को स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के बाद दोस्तों के साथ नहाने नहर पर चला गया। इस दौरान मोहित डूबने लगा तो उसे देखकर दोस्तों ने चीख पुकार मचा दी। इस दौरान वहां मौजूद गोताखोर नहर में कूद गए और उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन उसका पता नहीं चला।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजन भी आ गए। मंगलवार को पता न चलने पर बुधवार को भी तलाश की गई। पीएसी के गोताखोरों को भी बुला लिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरभान सिंह गौतम ने बताया कि छात्र का पता नहीं चल सका है। तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link