[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 12 Aug 2023 12:13 AM IST
करहल। गढिय़ा खजुरारा गांव में जानलेवा हमला की एक घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।
रामनरेश सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के असरुद्दीन ने नाबालिग पुत्र की हत्या कर मुकदमे में उसके ताऊ के लड़के अभिषेक के नाम डाल दिया था। उक्त मामले में असरुद्दीन जमानत पर है। 23 जुलाई की शाम उनके प्लॉट पर मक्का सूख रहा था। वहां उसका आठ वर्षीय पुत्र ध्रुव सिंह व पत्नी मौजूद थी। पुत्र पानी लेने के लिए जा रहा था। तभी असरुद्दीन और सहरुद्दीन वहां पहुंचे और कहा कि इसे खत्म कर दो। इसके बाद आरोपियों ने हत्या की नियत से पुत्र की पिटाई की। साथ ही बाइक पर अगवा कर ले जाने लगे। कई दिनों तक पीड़ित शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काटता रहा। बुधवार देर रात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link