[ad_1]
क्रेडिट कार्ड
– फोटो : SELF
विस्तार
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक महिला से क्रेडिट कार्ड को चालू करने के बहाने साइबर ठग ने सीवीवी नंबर पूछा और 35 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है।
यहां का है मामला
मंगलम आधार, शास्त्रीपुरम निवासी सुरभी अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बजाज फिनसर्व का क्रेडिट कार्ड बनवाया था। 29 जून को कंपनी का एजेंट उनके घर पर कार्ड देकर गया। 31 जुलाई करीब शाम 4 बजे उनके पास एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें – UP: दामाद ने की ऐसी हरकत, भूल गया वो बेटी का पति है …., ससुर ने इस कदर पीटा; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
इस तरह की ठगी
पहले तो उन्होंने मना किया। मगर उसने डिलीवरी से लेकर कार्ड की कंपनी तक के बारे में बताया। कॉल करने वाले उनसे कार्ड पर लिखे आठ नंबर के साथ सीवीवी नंबर भी पूछ लिया। नंबर पूछने के पांच घंटे के बाद ही कार्ड से 35 हजार रुपये निकल गए। बैंक से मैसेज आने पर उन्हें जानकारी हुई। सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – मौत को मात: महिला को जहरीले सांप ने काटा, शरीर में फैला जहर; फिर डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान
[ad_2]
Source link