[ad_1]
आगरा. ताजनगरी के लिए बुधवार का दिन खास रहा. पीएसी ग्राउंड स्थित बने मेट्रो डिपो में टेस्टिंग के दौरान आगरा मेट्रो 700 मीटर टै्रक पर दौड़ी. आगरा मेट्रो नींव रखने के रिकॉर्ड 877 दिन बाद ही दौडऩे लगी है. इस दौरान ट्रेन सहित डिपो परिसर में लगे विभिन्न सिस्टमों की जांच की गई. अब बस टेस्टिंग पूरा होने और प्रायोरिटी कोरिडोर का काम पूरा होने के बाद इसी साल आगरा मेट्रो आम नागरिकों को के लिए शुरू हो जाएगी.
[ad_2]
Source link