[ad_1]
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी। संवाद
– फोटो : BILASPUR
विस्तार
आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को दो पालियों में 90 केंद्रों पर हुई। दोनों पालियों में 91,872 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। कुल 87,572 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और 4300 ने परीक्षा नहीं दी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले आयरिश (रेटिना मिलान) और बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करके केंद्रों के अंदर भेजा गया। केंद्र के अंदर भी परीक्षकों ने चेकिंग की। 150 प्रश्नों के जवाब के लिए दो घंटे समय दिया गया था। विभिन्न केंद्रों पर बायोमैट्रिक, फोटो आदि मिलान नहीं होने पर 11 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया।
शुक्रवार रात से ही अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। अधिकांश महिला अभ्यर्थी अपने अभिभावकों के साथ आईं। 90 केंद्रों पर पहली पाली में पंजीकृत 45,936 में से 44,052 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में पंजीकृत 45,936 में से 43,520 ने परीक्षा दी। सख्ती देखकर दूसरी पाली में परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या बढ़ गई। दूसरी पाली में 2416 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दोनों पालियों में कुल 4300 ने परीक्षा छोड़ दी।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि कुछ युवकों को लखनऊ से सूचना मिलने और कुछ को स्थानीय पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा है। जिले में ऐसे कुल 11 मामले हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
फोटो में दाढ़ी, आए क्लीन शेव, हुई परेशानी
परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह से ही पुलिस अफसरों के साथ ही खुफिया पुलिस भी तैनात रही। केंद्रों के आसपास की फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद करा दी गईं। फिरोजाबाद से आई रश्मि का कहना था कि सख्ती इतनी ज्यादा थी कि रुमाल तक अंदर नहीं ले जाने दिया। कई अभ्यर्थियों के सामने फोटो मैच नहीं होने पर मुश्किल आई। किसी ने अपना पूर्व का फोटो लगा रखा था, जिसमें दाढ़ी थी, लेकिन वह क्लीन शेव आए थे। ऐसे अभ्यर्थियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा।
[ad_2]
Source link