[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 16 Jan 2024 00:37:51 (IST)
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत दो दिवसीय जोन स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ हवा में गुब्बारे छोड़कर मुख्य अतिथि डॉ. धर्मपाल सिंह विधायक एत्मादपुर ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत बुके भेंट कर आदित्य कुमार उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल आगरा मंडल द्वारा किया गया.
आगरा(ब्यूरो)। मुख्य अतिथि द्वारा खेलों में प्रतिभाग करने आए प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट परेड का अभिवादन, सलामी ली गई। इस अवसर पर अतराष्ट्रीय गायक सुधीर नारायण, अतंरर्राष्ट्रीय एथलीट रतन सिंह भदौरिया, अतराष्ट्रीय पावर लिफ्टर हरदीप सिंह हीरा, अतराष्ट्रीय मास्टर एथलीट मोहन सिंह का युवा कल्याण विभाग की ओर से बुके भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का स्वागत विस्तृत रिपोर्ट उपनिदेशक युवा कल्याण आदित्य कुमार द्वारा पेश की। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जोन स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंचे समस्त प्रतिभागियों को
आठ जिलों के 800 खिलाडिय़ों ने किया प्रतिभाग
इस जोन प्रतियोगिता में 8 जनपद आगरा, अलीगढ, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, एटा, कासगंज के लगभग 800 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी, हिमांशी अग्रवाल, माधुरी यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथि राम मोहन कपूर एमडी एवं चेयरमैन मोटर स्पोर्ट्स क्लब आगरा, डॉ। तरुण रावत डायरेक्टर, संचार ईवेंट्स एवं एंटरटेनमेंट एलएलपी, राजेश कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय संयोजक क्रीडा भारती, मोहित वर्मा सह मंत्री बृज प्रान्त क्रीडा भारती, रतन सिंह भदौरिया का स्वागत बुके भेंट बैज लगाकर विकास यादव जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास एवं कैप लगाकर मतगंजन प्रसाद कुशवाह जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी आगरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे निर्णायक मंडल मे एथलेटिक्स में गौरव वशिष्ठ, रामलाल, सरिता भदौरिया, बृजमोहन, पीटीआई शशीप्रभा वॉलीबॉल में हेमन्त भारद्वाज कबड्डी में शकील, मनीष दिवाकर एवं टीडी भास्कर भी मौजूद रहें।
[ad_2]
Source link