[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में एक तरफ सस्ते गल्ले की दुकानों से जरूरतमंदों को सरकारी चावल नहीं मिल रहा, दूसरी तरफ बिचपुरी स्थित एक गोदाम में करीब 80 हजार किलोग्राम सरकारी चावल पकड़ा गया है। गोदाम मालिक अनाज कारोबारी है। सरकारी चावल को 1600 बोरियों में रखा गया था। हर बोरी का वजन करीब 50 किलो है। प्रशासन ने इसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी है। समाचार लिखे जाने तक बोरियों और उसमें रखी मात्रा की गिनती की जा रही थी।
बिचपुरी नहर के पास बने इस गोदाम से राशन की दुकान में बंटने वाले चावल की तस्करी होने की सूचना पूर्ति विभाग को मुखबिर से मिली थी। पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से रविवार रात 12 बजे गोदाम पर छापा मारा। सोमवार रात 10 बजे तक 1600 बोरियों (कट्टों) की गिनती हो चुकी है।
करीब 80 हजार किलोग्राम चावल जब्त किया गया है। गोदाम मालिक मलपुरा के गांव मिर्जापुर निवासी गोपाल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तहसीलदार सदर आशीष त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर मिलीं चावल की बोरियों पर सरकारी राशन की मुहर है। गोदाम को सील कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link