[ad_1]
कासगंज। स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भव एवं ग्रामीण व नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे। अधिकांश मरीजों में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि की शिकायतें थी। आयुष्मान भव और आरोग्य मेले में कुल 7402 मरीज पहुंचे। जिनका उपचार किया गया।
पांच सामुदायिक एवं दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भव मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 6095 मरीज आए। मरीजों ने मौसमी बीमारियों का इलाज कराया। इसके अलावा शुगर, बीपी, टाइफाइड, मलेरिया, हेपेटाइटिस बी और सी की जांच कराई। गर्भवती महिलाओं की भी प्रसव पूर्व जांच की गई।
29 ग्रामीण एवं दो नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 1307 मरीज पहुंचे। सर्दी, खांसी, जोड में दर्द, बुखार सहित अन्य बीमारियों के मरीज आए। शुगर, बीपी की जांच की गई। गर्भवती महिलाओं ने प्रसव पूर्व जांच कराई।
[ad_2]
Source link