[ad_1]
सील
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश भर में डॉ. मनीष कुमार वार्ष्णेय के नाम से चल रहे 65 पैथोलॉजी लैब व अस्पताल की जांच में एक और नया खुलासा हुआ। डॉक्टर का दर्ज कराया गया पता फर्जी है। डाक लौटने के बाद टीम ने पते का सत्यापन करने के लिए टीम भेजी, पता भ्रमित करने वाला निकला।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. मनीष कुमार वार्ष्णेय का पता ज्योति नगर, एत्मादपुर शाहदरा दर्ज कराया गया है। यहां से नोटिस लौटने के बाद टीम भेजी गई तो वहां इस नाम का कोई नहीं मिला। पते में एत्मादपुर और शाहदरा दर्ज है। जबकि एत्मादपुर में शाहदरा नहीं है और शाहदरा में एत्मादपुर नहीं है। उनके अलीगढ़ के निवासी होने की जानकारी मिली है।
डॉ. मनीष के नाम से पंजीकृत यमुनापार स्थित शांति पैथोलॉजी लैब, सना पैथोलॉजी लैब, समय पैथोलॉजी लैब, आगरा केयर पैथोलॉजी लैब, फर्स्ट च्वाइस पैथोलॉजी लैब सील की जा चुकी है। यमुनापार की ही दिव्या पैथोलॉजी लैब, सूर्यांश पैथोलॉजी लैब के लिए भी इन्हीं के नाम से आवेदन किया गया था। ऐसे ही अन्य 14 चिकित्सकों में से तीन के पते ही मिले हैं। इनका जवाब भी आ गया है। बाकी 11 चिकित्सकों के पते अधूरे या फर्जी हैं।
[ad_2]
Source link