[ad_1]
आगरा( ब्यूरो) आज पानी बोतलों में बिकने लगा है. लेकिन प्यास के आगे पानी आज भी अनमोल है. अनमोल जल की इसी अहमियत को समझते हुए ताजनगरी में आज से 52 वर्ष पहले शहर के हैैंडलूम कारोबारी बांकेलाल माहेश्वरी ने श्रीनाथ जी जलसेवा का शुभारंभ किया था. तब से लेकर आज तक यह जलसेवा गर्मियां आते ही सक्रिय हो जाती है. पीली रंग की हट शहर में विभिन्न स्थानों पर दिखने लगती है. लोग यहां पर ठंडा शीतल जल बड़े चाव से पीते हैैं और अपनी प्यास बुझाते हैैं.
[ad_2]
Source link
52 वर्षों से प्यासों को पिला रहे पानी
previous post