[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 10 Mar 2024 12:45 AM IST
कासगंज। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश सैय्यद माऊज बिन आसिम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर और फीता काटकर किया। राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विशेष लोक अदालत में 50908 वाद निस्तारित किए गए और 80930657 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट हुआ।जनपद न्यायाधीश ने 4 वाद निस्तारित कर 500 रुपये अर्थदंड वसूला। परिवार न्यायालय न्यायाधीश अल्पना ने 78 वाद निस्तारित किए। मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण राजीव कुमार ने 107 वाद निस्तारित कर 54178938 रुपये मोटर दुर्घटना प्रतिकर के रुप में एवार्ड किए। अपर जिला जज गगन कुमार भारती ने 13 वाद निस्तारित कर 5500 रुपये अर्थदंड वसूला। एससी/एसटी विशेष न्यायाधीश सुधाकर राय ने 7 वाद, पॉस्को एक्ट विशेष न्यायाधीश आदित्य चतुर्वेदी ने 7 वाद निस्तारित कर 3500 रुपये अर्थदंड, अपर जिला जज शिखा प्रधान ने 3 वाद निस्तारित कर 1000 रुपये अर्थदंड, अपर जिला जज एकता कुशवाह ने 283 वाद, अपर जिला जज घनेंद्र कुमार ने 8 वाद निस्तारित कर 37500 अर्थदंड वसूला, अपर जिला जज कृष्णलीला यादव ने 4 वाद निस्तारित कर 1000 रुपये अर्थदंड के वसूला, अपर जिला जज मोहम्मद आरिफ ने 3 वाद निस्तारित कर 1500/- रुपये अर्थदंड में वसूला। अपर जिला जज/त्वरित न्यायालय विजय कुमार ने 1 वाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाहिद सुल्ताना ने 5220 वाद निस्तारित कर 239000 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूल किए। सिविल जज सीनियर डिवीजन अनुपमा सिंह ने 7 वाद निस्तारित किए, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितिशा सिंह ने 2610 वाद निस्तारित कर 36300 रुपये अर्थदंड वसूला, सिविल जज सीनियर डिवीजन त्वरित न्यायालय आशीष कुमार ने 101 वाद निस्तारित कर 1000 रुपये अर्थदंड के वसूले, अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन गिरेंद्र सिंह ने 1124 वाद निस्तारित कर 11430 रुपये अर्थदंड वसूला, प्रथम सिविल जज जूनियर डिवीजन (जूडि) अनुराग ने 208 वाद निस्तारित कर 2250 रुपये अर्थदंड के वसूले, न्यायिक मजिस्ट्रेट महिमा चौधरी ने 107 वाद निस्तारित कर 3500 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूले, द्वितीय सिविल जज जूनियर डिवीजन सालिनी सिंह ने 890 वाद निस्तारित कर 18760 रुपये अर्थदंड वसूले, प्रथम अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रियांशु सैलत ने 65 वाद निस्तारित कर 28600 रुपये अर्थदंड वसूले। प्रशासनिक/राजस्व न्यायालयों द्वारा 29244 वाद निस्तारित किए गए। बैंकों द्वारा 226 मामले निस्तारित कर 26341293 रुपये की धनराशि का समझौता किया गया। भारत दूर संचार निगम ने 6 वाद निस्तारित कर 19086 रूपये की धनराशि का समझौता हुआ।
[ad_2]
Source link