[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 17 Feb 2024 12:44 AM IST
कासगंज। जिले के 1263 परिषदीय स्कूलों की सूरत जल्द बदलेगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। शासन से 25 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। विभाग ने इसे स्कूलों के खाते में भेज दिया है। यह बजट जिले को कंपोजिट ग्रांट के तहत मिली है। विद्यालयों में नामांकित बच्चों की संख्या के आधार पर यह धनराशि दी गई है।विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। कई वर्षों पहले शासन से जो धनराशि मिलती थी, उससे स्कूलों की रंगाई-पुताई आदि ठीक से नहीं हो पाती थी। कुछ वर्ष पहले शासन ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की आवश्यकता को देखते हुए कंपोजिट स्कूल ग्रांट उपलब्ध कराने की शुरुआत की। कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर इन विद्यालयों को भी बनाने के लिए सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को नामांकित बच्चों की संख्या के आधार पर कंपोजिट ग्रांट के तहत धनराशि दी जा रही है। धनराशि उपलब्ध होने पर स्कूलों की विभिन्न व्यवस्थाओं तथा संसाधनों को सुदृढ़ करने के अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं। कुछ मामलों को छोड़कर स्कूलों में रंगाई-पुताई तथा शैक्षिक, पेंटिंग के अलावा स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाओं में पूर्व की अपेक्षा सुधार हुआ है।
[ad_2]
Source link