[ad_1]
आगरा. सर्जन की कमी और नई तकनीक से ट्रेंड सर्जन की कमी के कारण देश की 50 फीसदी जनता को इलाज के दौरान सर्जिकल मदद नहीं मिल पाती है. यह बात एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. संजय कुमार जैन ने होटल होली-डे-इन में अमासी (एसोसिएशन ऑफ मिनिमल एक्सेस सर्जरी) द्वारा आयोजित 88वां अमासी स्किल कोर्स एंड एफएमएएस एग्जामिनेशन में कही. उन्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी का प्रयोग काफी तेजी से भारत में बढ़ रहा है. जटिल ऑपरेशन में जहां हम ओपन व लैप्रोस्कोपिक तकनीक से नहीं पहुंच पाते, रोबोटिक सर्जरी ने ऐसे ऑपरेशन की दिशा बदल दी है. जल्दी ही यह सर्जरी भी आम जन सुलभ होने के साथ कम कीमत में उपलब्ध होगी.
[ad_2]
Source link