[ad_1]
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे 4005 परीक्षार्थी
– जिले के नौ केंद्रों पर 20 जनवरी को आयोजित होनी है परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के 4005 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए जिले में नौ केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने परीक्षा की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। 20 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा की निगरानी की व्यवस्थाएं तेज कर दी गई हैं।
नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए कक्षा पांच में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए थे। जिले के सभी नौ विकास खंड से 4005 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 20 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा की निगरानी के लिए जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में परीक्षा की सारी तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच आयोजित कराई जाएगी।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कुंवर आरसी कन्या इंटर काॅलेज, डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुदिती ग्लोबल एकेडमी, पैराडाइज पब्लिक स्कूल, सनातन धर्म इंटर कॉलेज हसनपुर, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज किशनी, मलिखान सिंह इंटर कॉलेज कुरावली।
30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर होना होगा उपस्थित
प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा का समय 11 बजे से 1:30 बजे का है। लेकिन परीक्षा से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों को 10:30 बजे तक हर हालत में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। निर्धारित समय के बाद किसी को भी परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link