[ad_1]
कासगंज के भिटौना बिजली घर में पानी भरजाने से उत्पन्न हुए बिजली संकट को देखते हुए पहुंचे विभाग के ?
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
कासगंज। बुधवार रात बारिश के चलते प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को विभाग पूरी तरह से बहाल नहीं कर पाया है। शहरी क्षेत्र की 40 हजार की आबादी को दूसरे दिन भी बिजली संकट झेलना पड़ा, जिससे लोगों को पेयजल संकट से अभी तक निजात नहीं मिल पाई है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने भिटौना बिजली घर का निरीक्षण कर शीघ्र आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
बारिश के चलते भिटौना बिजली घर में पानी भरने एवं उपकरणों में खराबी आने से बुधवार रात्रि लगभग 2 बजे पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। इसके बाद विभाग ने बिजली घर से पानी निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। काफी प्रयास के बाद बिजली घर से बृहस्पतिवार देर शाम तक पानी निकल पाया। प्रभुपार्क बिजली घर एवं सोरों गेट क्षेत्र से जुड़े क्षेत्रों में रात्रि आठ बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। सहावर गेट क्षेत्र से जुड़े इलाकों में मध्यरात्रि को आपूर्ति बहाल हो सकी। वहीं, बिलराम गेट इलाके में विभाग शुक्रवार को भी आपूर्ति बहाल नहीं कर सका। जिससे इस क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी, बिलराम गेट बाजार, तहसील रोड, गप्पू चौराहा, बोहरान गली, चोला गली, पचौरियान गली, मीना बाजार, आदि इलाकों में बिजली संकट बना रहा। इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सुबह के समय पेयजल का संकट बना रहा। लोगों ने क्षेत्रों में हैंडपंपों के सहारे अपनी पेयजल आवश्यकता की पूर्ति की।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी है बिजली संकट
कासगंज। विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी तरह से आपूर्ति बहाल नहीं कर पाया है। वरेनियस, नवाबगंज, ढोलना, नमेनी फीडरों को भी चालू नहीं कर सका है। जिससे इन फीडरों से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली का संकट गहराया हुआ है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं।
भिटौना बिजली घर में पानी भर जाने के कारण बिजली का संकट गहरा गया था। जिन क्षेत्रों में अभी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है वहां फाल्टों को ठीक कराया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल की जाएगी। राजकुमार, अधीक्षण अभियंता
विस्तार
कासगंज। बुधवार रात बारिश के चलते प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को विभाग पूरी तरह से बहाल नहीं कर पाया है। शहरी क्षेत्र की 40 हजार की आबादी को दूसरे दिन भी बिजली संकट झेलना पड़ा, जिससे लोगों को पेयजल संकट से अभी तक निजात नहीं मिल पाई है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने भिटौना बिजली घर का निरीक्षण कर शीघ्र आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
बारिश के चलते भिटौना बिजली घर में पानी भरने एवं उपकरणों में खराबी आने से बुधवार रात्रि लगभग 2 बजे पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। इसके बाद विभाग ने बिजली घर से पानी निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। काफी प्रयास के बाद बिजली घर से बृहस्पतिवार देर शाम तक पानी निकल पाया। प्रभुपार्क बिजली घर एवं सोरों गेट क्षेत्र से जुड़े क्षेत्रों में रात्रि आठ बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। सहावर गेट क्षेत्र से जुड़े इलाकों में मध्यरात्रि को आपूर्ति बहाल हो सकी। वहीं, बिलराम गेट इलाके में विभाग शुक्रवार को भी आपूर्ति बहाल नहीं कर सका। जिससे इस क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी, बिलराम गेट बाजार, तहसील रोड, गप्पू चौराहा, बोहरान गली, चोला गली, पचौरियान गली, मीना बाजार, आदि इलाकों में बिजली संकट बना रहा। इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सुबह के समय पेयजल का संकट बना रहा। लोगों ने क्षेत्रों में हैंडपंपों के सहारे अपनी पेयजल आवश्यकता की पूर्ति की।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी है बिजली संकट
कासगंज। विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी तरह से आपूर्ति बहाल नहीं कर पाया है। वरेनियस, नवाबगंज, ढोलना, नमेनी फीडरों को भी चालू नहीं कर सका है। जिससे इन फीडरों से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली का संकट गहराया हुआ है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं।
भिटौना बिजली घर में पानी भर जाने के कारण बिजली का संकट गहरा गया था। जिन क्षेत्रों में अभी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है वहां फाल्टों को ठीक कराया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति बहाल की जाएगी। राजकुमार, अधीक्षण अभियंता
[ad_2]
Source link