[ad_1]
एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कैंसर, किडनी, लिवर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज को 50 लाख रुपये मिले हैं। इसमें से आठ महीने में 10 लाख रुपये ही खर्च हो पाए हैं। अब भी खाते में 40 लाख रुपये जमा हैं। एसएन कॉलेज को गरीब मरीज नहीं मिल पा रहे हैं।
शासन से मिले बजट में गरीब मरीजों को कैंसर, किडनी, लिवर, हृदय रोग का निशुल्क उपचार, जांच और ऑपरेशन की सुविधा देनी है। इसमें 35 हजार रुपये तक सालाना आय, बीपीएल कार्डधारक, 3.5 एकड़ से कम खेती वाले किसान लाभ पा सकते हैं। प्रचार-प्रसार न करने की वजह से 20 फीसदी बजट ही उपयोग हो पाया है। बजट मार्च माह तक ही है, बचा हुआ लैप्स हो जाएगा।
गंभीर रोगों के 250 से अधिक मरीज रोज
एसएन में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर शुरू होने से हृदय, कैंसर, किडनी, लिवर रोग के रोजाना 250 से अधिक मरीज आ रहे हैं। अधिकांश जरूरतमंद मरीज हैं। वह इलाज निशुल्क कराने के लिए कार्यालयों में भटक रहे हैं।
विभागों में लगाए जाएं पोस्टर
सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन का कहना है कि एसएन में अधिकांश गरीब मरीज आते हैं। इस योजना के लिए ओपीडी, विभाग में पोस्टर लगाए जाएं, जिससे जरूरतमंद मरीज इसका लाभ ले सके।
एसआईसी कार्यालय में करें संपर्क
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि असाध्य रोगों के लिए 50 लाख में से अभी 40 लाख बचे हैं। पात्र मरीज एसआईसी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। ओपीडी, विभागों में योजना के बारे में पोस्टर भी चस्पा कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link