[ad_1]
वृंदावन में बिल्डिंग गिरने से पांच की मौत, मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के बरसाना में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां भीड़ के दबाव में महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बताया कि अफवाह के बाद भगदड़ मच गई थी। शनिवार को हुए हादसे के बाद जिले में 39 दिन में तीन बड़े हादसे हो चुके हैं। इनमें सात श्रद्धालु गोलोकवासी हो गए तो करीब आधा दर्जन घायल हो गए। उनमें दो हादसे वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर के पास तो एक बरसाना में हुआ।
मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास पहला हादसा 15 अगस्त 2023 को हुआ। मंदिर से महज 200 मीटर पहले एक जर्जर मकान की पहली मंजिल बारिश के चलते ढह गई। हादसे में श्रीबांके बिहारी के दर्शन को आए पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वहीं, पांच लोग घायल हो गए थे। मरने वालों में तीन कानपुर, एक देवरिया और एक वृंदावन की स्थानीय महिला शामिल थी। घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती किया गया था।
[ad_2]
Source link