[ad_1]
शाहजहां-मुमताज की कब्र पर चंदन का हुआ लेप, अदा हुई संदल की रस्म
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा के ताजमहल में मुगल शहंशाह शाहजहां का 369वां उर्स मनाया गया। इस मौके पर अजमेर शरीफ, दिल्ली और आगरा के संदल (चंदन) से रस्म अदा की गई। उर्स के दूसरे दिन दोपहर 2 बजे तहखाने में शाहजहां व मुमताज की कब्रों की चादर उतारकर चंदन का लेप लगाया गया। गुलाब जल और इत्र छिड़ककर फिर से मखमली चादर चढ़ाई गई।
इसके बाद जायरीनों व सैलानियों के लिए असली कब्रों को खोल दिया गया। इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन बुधवार को ताजमहल उर्स कमेटी की ओर से संदल चढ़ाया गया। दोपहर में संदल की रस्म अदा की गई। इसके बाद फातिहा पढ़कर मानव जाति व देश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी।
[ad_2]
Source link