[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर के संस्थानों और संबद्ध कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक्रमों में अभी 10 हजार से भी कम छात्र-छात्राओं के प्रवेश हुए हैं। जबकि स्नातक में प्रवेश के लिए प्रक्रिया ढाई माह से चल रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 15 जून 2022 को वेब पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी।
स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए करीब 1.08 लाख छात्र-छात्राओं ने वेब पंजीकरण कराया है। 30 अगस्त की शाम तक 8799 छात्र-छात्राओं के ही प्रवेश हुए। करीब 20 हजार छात्र-छात्राओं की कॉलेजों व संस्थानों में रिपोर्टिंग हुई है। परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की रफ्तार और धीमी है। परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए करीब 23100 ने वेब पंजीकरण कराया है। प्रवेश करीब 1600 छात्र-छात्राओं ने ही लिया है।
आज है पंजीकरण का अंतिम दिन
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेब पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 अगस्त निर्धारित है। स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी न होने के चलते आखिरी बढ़ाए जाने की संभावना है। विश्वविद्यालय के प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. मनु प्रताप का कहना है कि वेब पंजीकरण की आखिरी तारीख एक हफ्ते और बढ़ाई जा सकती है।
[ad_2]
Source link