[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 May 2024 12:52 AM IST
कासगंज। लोकसभा चुनाव मेंं जिले के 2483 नए मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सूची पुनरीक्षण के बाद इन मतदाताओं ने अपने आवेदन किए थे। जांच के बाद इन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 24 जनवरी को किया गया। उस समय जिले की तीनों विधानसभाओं में 1047461 मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए गए। आयोग ने 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित नहीं रह जाए, इसके लिए चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने तक आवेदन करने का मौका दिया। इसके बाद जिले की तीनों विधानसभाओं में 1435 पुरुष एवं 1048 महिलाओं ने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किए। कुल 2483 आवेदन किए गए। इसमें सबसे अधिक 1030 आवेदन अमांपुर विधानसभा में हुए। कासगंज विधानसभा में 989 तथा पटियाली विधानसभा में 464 आवेदन किए गए। बीएलओ के माध्यम से इन मतदाताओं की जांच कराई गई। जांच के बाद मतदाताओं के नाम सूची में शामिल हो गए हैं। अब इन मतदाताओं को भी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का अधिकार मिल गया है। बता दें कि जिले में 7 मई को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है।
[ad_2]
Source link