[ad_1]
यूं तो हर घर और हर दरवाजे पर हाथ में मोदक लिए उल्लू पर सवार होकर बप्पा शोभा बढ़ाने पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी ओर शहर में पहली बार प्रदेश की सबसे बड़ी और वजनी ईको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा को स्थापित किया गया है. बप्पा के विशालकाय रूप को निहारने के लिए भक्तों की भीड़ पंडाल में पहुंच रही है. इस प्रतिमा को गणेश चौक कमलानगर बल्केश्वर पर स्थापित किया गया है. इसको कमला नगर बल्केश्वर के राजा गणेश मंडल समिति की ओर से स्थापित किया गया है.
[ad_2]
Source link