[ad_1]
कासगंज। विद्युत निगम के द्वारा विद्युत बिलों की गड़बड़ी को दूर करने और विद्युत बकाया मूल्य को जमा करने के लिए ओटीएस योजना लागू की गई। रविवार को योजना का आखिरी दिन था। अवकाश होने के बाद भी पूरे जिले में विद्युत उपकेंद्रों पर बिल जमा करने और बिल संशोधित करने के काउंटर खुले रहे। ओटीएस योजना में रविवार को देर शाम तक कुल 22.70 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं के द्वारा जमा किए गए।
शनिवार और रविवार को देर शाम तक 2200 विद्युत उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए विभाग की तरफ से बनाए गए काउंटर पर पहुंचे। इन काउंटरों पर देर शाम तक 3 करोड़ 70 लाख रुपये जमा किए गए। यह जमा शामिल करने के बाद आंकड़ा 22.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मध्यरात्रि तक सभी केंद्रों पर जमा काउंटर संचालित किए गए। अधीक्षण अभियंता एससी रावत ने बताया कि ओटीएस योजना में जमा का पूरा आंकड़ा करीब 23 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। इस योजना के माध्यम से करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये का लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को मिला है।
उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी से जुड़े प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया है। बकाया धनराशि जमा कराई गई है। उन्होंने बताया कि अब जिन लोगों ने अपने बकाया विद्युत मूल्य का जमा नहीं किया है उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। विद्युत कनेक्शन काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि कासगंज शहर के अलावा सोरोंजी, सहावर, सिढ़पुरा, गंजडुंडवारा, अमांपुर, पटियाली, नगरिया सहित सभी स्थानों पर राजस्व जमा के लिए विशेष काउंटर लगाए गए।
[ad_2]
Source link