[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 29 Mar 2024 11:49 PM IST
कासगंज। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी। जिले में सात मई को मतदान प्रक्रिया होगी। जनपद के 20131 मतदाता बैलेट वोट से मतदान कर सकेंगे। इनमें दिव्यांगजन, 85 वर्ष से ऊपर वाले बुजुर्ग और सर्विस वाले मतदाता शामिल हैं। मतदान कराने की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग को दी गई है। लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया ईवीएम मशीन के माध्यम से होगी लेकिन कुछ मतदाता ऐसे भी हैं जो बैलेट से वोट डाल सकेंगे। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र कासगंज, अमांपुर और पटियाली में 11158 दिव्यांग मतदाता हैं। 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग 7818 और सर्विस करने वाले 1155 मतदाता चिन्हित किए गए। जो बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में अपनी सहभागिता निभाएंगे। जिला प्रशासन ने इन मतदाताओं के मतदान कराने की जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण विभाग को सौंपी है। विभाग तैयारी में जुटा है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में 7262 दिव्यांग पुरुष एवं 3896 दिव्यांग महिलाएं हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग की संख्या तीनों विधानसभा क्षेत्र में पुरुष 2581 महिला 5257 है। सर्विस वाले मतदाता पुरुषों की संख्या 1130 और महिलाओं की संख्या मात्र 25 है।
[ad_2]
Source link