[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा में जीटी रोड स्थित खेमका पेट्रोल पंप पर बीयर से लदे खड़े ट्रक से शुक्रवार की रात 200 पेटियां गायब हो गईं। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। चालक को हिरासत में लिया है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाले गए। आबकारी निरीक्षक की ओर से चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।
अलीगढ़ से एटा के लिए 1400 बीयर की पेटियां लेकर ट्रक चालक अनुज कुमार आया था। ट्रक को जीटी रोड स्थित खेमका पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया। यहां शुक्रवार की रात करीब 200 पेटियां गायब होने की सूचना चालक द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार की ओर से चालक पर बीयर की पेटियां गायब करने का आरोप लगाकर तहरीर कोतवाली नगर में देरशाम दी गई।
ट्रक चालक पर शक
आबकारी निरीक्षक ने बताया कि चालक की जिम्मेदारी होती है कि माल की सुरक्षा करे, अगर पेटियां गायब हुई हैं तो चालक जिम्मेदार है। वहीं प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चालक की संलिप्तता जांच में पाई गई है। आबकारी विभाग की ओर से तहरीर मिली है उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ट्रक चालक अनुज ने बताया कि ट्रक खड़ा करने के बाद पेट्रोल पंप पर ही सो गया था। सुबह करीब सात बजे सोकर उठा तो देखा कि पीछे का रस्सा व तिरपाल को काटकर 200 पेटियां चोरी कर ली गईं हैं। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। ट्रक स्वामी मुहम्मद अकरम निवासी बाबूगंज का कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की है लेकिन हमें नहीं दिखाए गए हैं। पुलिस मामले को उलझा रही है। जबकि बीयर की पेटियां चोरी हुई हैं।
[ad_2]
Source link