[ad_1]
20 किलो चांदी लूट का मामला: सराफ का पुराना नौकर ही निकला मास्टरमाइंड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोविंद नगर थाना क्षेत्र में 11 जून को हुई 20 किलो चांदी लूट की वारदात का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने चांदी लूटने वाले दोनों आरोपियों के साथ उनका सहयोग करने वाली मास्टर माइंड की प्रेमिका व दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गई शत प्रतिशत चांदी तो बरामद की है, साथ ही 2 लाख 8 हजार की नकदी भी जब्त की है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 11 जून की दोपहर 12:15 बजे के करीब गोपेश कुमार खंडेलवाल के यहां काम करने वाले मोतीलाल की स्कूटी का दो बाइक सवारों ने पीछा किया और उससे चांदी से भरा थैला छीन लिया। विरोध करने पर उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर फरार हो गए। इस वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगाया गया।
यह भी पढ़ेंः- साजन के इंतजार में बैठी रही दुल्हन: दूल्हे राजा को मंडप से उठा ले गई पुलिस, हकीकत जान उड़ गए लोगों के होश
[ad_2]
Source link