[ad_1]
अनिल कुमार और विजयपाल मलिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वर्ष 2006 में आगरा में भिखारी को कार में जिंदा जलाकर मारने के बाद पारसौल गांव के अनिल मलिक के मौत का स्वांग रचने का मामला पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांगने पर खुला। आरोप है कि अनिल मलिक (42) का पिता और वारदात का मास्टर माइंड विजयपाल मलिक (65) 1977 में भाइयों से अपने हिस्से के रुपये लेकर गांव छोड़कर चला गया। अब फिर से हिस्सा मांगने पर गौतमबुद्ध नगर और अहमदाबाद पुलिस से शिकायत कर राज खोल दिया गया। इस मामले में अभी गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी आदि की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। आगरा पुलिस भी इस मामले में जल्द कार्रवाई शुरू कर सकती है।
[ad_2]
Source link