[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 26 Nov 2022 22:39:32 (IST)
थाना छत्ता क्षेत्र में शनिवार को नकली तेल बनाने वाले तेल माफिया शन्नो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की करवाई की गई. एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार कुर्क हुई संपत्ति की बाजार कीमत 16.48 करोड़ रुपए है.
आगर (ब्यूरो)। कोरोना काल के दौरान तेल माफियाओं का सिंडीकेट तोड़ते हुए छत्ता थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई थी। पुराने जले हुए ऑयल को साफ करके उसमें मिलावट कर नकली ब्रांडेड ऑयल बनाने का बड़ा धंधा यहां संचालित होता मिला था। पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर नकली तेल के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगा दी थी।
गैंगस्टर के तहत हुई कार्रवाई
इसके बाद तेल माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई। कई तेल माफियाओं की संपत्ति जब्त हुई। इस दौरान मोहम्मद शान उर्फ शन्नो पुत्र हाजी अकील की फाइल दबी रह गई थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर धारा 14(1) के अंतर्गत शन्नो की संपत्ति कुर्क की गई।
क्षेत्र में कराई गई मुनादी
एसपी सिटी विकास कुमार की मौजूदगी में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने ढोल बजवाकर मुनादी करवाई। आरोपी की संपत्तियों का जब्तीकरण करने के नोटिस दिए। एसपी सिटी ने बताया की आरोपी के छह मकान और दुकान, दो प्लॉट, दो बैंक खाते और बाइक जब्त की गई हैं।
अपराध के जरिए जुटाई प्रॉपर्टी
यह सारी संपत्ति अपराध से कमाई गई थी। इस संपत्ति का सर्किल रेट 4 करोड़ 18 लाख 8 हजार रुपए है और आज के बाजार भाव के हिसाब से यह संपत्ति लगभग 16 करोड़ 48 लाख की है।
ये प्रॉपर्टी की गई कुर्क
– 366.33 वर्ग मीटर का एक प्लॉट, मौजा मोहम्मदपुर, अनुमानित कीमत 48 लाख रुपए।
– 504.78 वर्ग मीटर का प्लॉट, मौजा मौहम्मदपुर, अनुमानित कीमत 58.31 लाख रुपए
– 91.66 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का रिहायशी/व्यवसायिक भवन, छत्ता बाजार, अनुमानित कीमत 53.79 लाख रुपए।
– 161.82 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का रिहायशी/व्यवसायिक भवन, कचहरी घाट 1.19 करोड़ रुपए।
– 48.30 वर्ग मीटर खाली व्यवसायिक दुकान, स्वेदशी बीमानगर, थाना हरीपर्वत, अनुमानित कीमत 66.31 लाख।
– 83.51 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का प्लॉट गोदाम के प्रयोजन, शीरा वाला पेंच, थाना छत्ता, अनुमानित कीमत 11.63 लाख रुपए।
– 87.50 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का दो मंजिला रिहायशी व्यवसायिक गोदाम, थाना छत्ता, अनुमानित कीमत 41.14 लाख रुपए।
– बैंक ऑफ बड़ौदा जीवनी मंडी के खाता में जमा धनराशि 4,798.17 रुपए।
– पीएनबी बैंक बेलनगंज के खाता में जमा धनराशि 21,722 रुपए।
– टू व्हीलर रॉयल इंफील्ड बाइक, अनुमानित कीमत, 1.10 लाख रुपए।
– 83.61 वर्ग मीटर भूमि क्षेत्रफल, पातीराम गली थाना छत्ता, अनुमानित कीमत 18.09 लाख रुपए।
आरोपी पर वर्ष 2009 में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। अब तक 7 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें कॉपीराइट एक्ट और गैंगस्टर के तहत मुकदमे हैं। अपराध से अर्जित की कई संपत्ति को कुर्क किया गया है।
विकास कुमार, एसपी सिटी
[ad_2]
Source link