[ad_1]
आगरा. ब्यूरो दो मंजिला मकान जर्जर हालत में है. स्थिति ये है कि अगर एक ईंट भी निकाल दी जाए तो पूरा मकान भरभराकर गिर पड़े. मकान की जद में आसपास के घर भी हैं. ऐसे में गली से गुजरने के साथ ही आसपास रहने वालों को भी हमेशा डर सताता रहता है. इस खौफ के साथ सिर्फ नूरीदरवाजा निवासी मनीष ही नहीं रह रहे, बल्कि शहर में 156 भवन ऐसे हैं, जिनमें रहने वालों या इनके आसपास रहने वालों पर खतरा मंडरा रहा है.
[ad_2]
Source link