[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 22 Apr 2024 12:57 AM IST
कासगंज। एटा लोकसभा के लिए जिले के 1162 सैनिक सरहद से अपना सांसद चुनेंगे। इनके लिए सेना की यूजर आइडी पर मतपत्र अपलोड किए जाएंगे। निर्वाचन विभाग नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतपत्र तैयार कराएगा।लोकतंत्र के महापर्व में कोई मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं हो, इस पर प्रशासन का पूरा फोकस है। मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। वही निर्वाचन आयोग ने सरहद पर देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों के मताधिकार का प्रयोग करने की व्यवस्था की है। जिले के 1162 सैनिक देश की सेवा में लगे हैं, जिसमें 18 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी सैनिकों को भी सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा। सोमवार को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद निर्वाचन विभाग मतपत्र तैयार कराकर सेना की आईडी पर अपलोड करेगा।
[ad_2]
Source link