[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 21 Apr 2024 12:29 AM IST
मैनपुरी। हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में भी मैनपुरी ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया। बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 2.78 प्रतिशत बढ़कर 91.96 प्रशित रहा। हाईस्कूल में भी सरकारी कॉलेज की छात्रा ने टॉप थ्री में स्थान हासिल कर ये साबित कर दिया कि शिक्षा व्यवस्था अब बदल रही है।
जिले के कुल 33101 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। लेकिन परीक्षा में सख्ती व अन्य कारणों से तीन हजार के करीब छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। 99 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 30095 छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत और लगन से परीक्षा दी। नकल रोकने के लिए प्रशासन ने सीसीटीवी से लेकर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तक की व्यवस्था की थी। शनिवार को परीक्षा परिणाम आया तो परीक्षा में बैठे छात्र-छात्राओं में से 22895 ने परीक्षा पास की। परीक्षा परिणाम का प्रतिशत इस बार 84.54 प्रतिशत रहा। बीते वर्ष परीक्षा परिणाम 89.18 प्रतिशत रहा था।
सरकारी कॉलेजों की अगर बात करें तो हाईस्कूल के टॉपर्स में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आकांक्षा यादव जैन इंटर कॉलेज से हैं। ऐसे में सरकारी कॉलेजों में हो रहे सुधार के लिए भी ये परिणाम सुखद हैं।
[ad_2]
Source link