[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 02 Apr 2023 08:05:41 (IST)
ताजनगरी में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बीते दस दिनों में दस मरीज मिल चुके हैैं. शनिवार को भी दो नए कोविड संक्रमित मिल चुके हैैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर कार्यरत महिला डॉक्टर और एक अधिवक्ता में शनिवार को कोरोना की पुष्टि हुई है. दोनों को कई दिन से बुखार आ रहा था. वहीं कोरोना संक्रमित दो मरीज ठीक हो गए हैैं. अब आठ एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है.
आगरा(ब्यूरो)। चीफ मेडिकल ऑफिस डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी पर कार्यरत शहीद नगर निवासी 50 वर्ष की महिला डॉक्टर को कई दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने जिला अस्पताल में जांच कराई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। दयालबाग निवासी 55 वर्ष के अधिवक्ता ने कई दिनों से बुखार आने पर कोरोना की जांच कराई। इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन दोनों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। दोनों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। उधर, 23 मार्च को विजय नगर कॉलोनी निवासी 42 वर्ष के मोबाइल कारोबारी और उनकी पत्नी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। यह दोनों मरीज अब स्वस्थ हो चुके हैैं।
लें एक्स्ट्रा प्रिकॉशन
सीएमओ ने बताया कि कोविड के मरीज बढऩे लगे हैैं। ऐसे में सभी लोग अपनी सेहत को लेकर एक्स्ट्रा प्रिकॉशन लें। ऐसे में बचाव के लिए मास्क पहनें। कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करें। हमारी सावधानी कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकेगी।
कोविड वार्ड में डॉक्टर तैनात
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में मरीजों की देखभाल के लिए अलग- अलग शिफ्ट में 15 डॉक्टर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। कोरोना मरीज के इलाज शुरू करने से पहले मास्क और पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया है। मरीज और तीमारदारों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया है। फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने को भी कहा जा रहा है और जागरूक भी किया जा रहा है। जिला अस्पताल की एसआईसी डॉ। अनीता शर्मा ने बताया कि रोजाना करीब 10 से 15 मरीज जिला अस्पताल में जांच के लिए आते हैं। कोविड वार्ड में तैयारियां पूरी हैं।
इन उपायों को अपनाएं
-अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोकर साफ करें।
-बीमार लोगों के संपर्क में आने से बचें
-छींकते या खांसते समय अपने मुंह या नाक को टिश्यू या अपनी कोहनी से ढक लें
-अपने चेहरे को अनावश्यक रूप से छूने से बचें, खासकर आंख, नाक और मुंह।
-लोगों से मिलने जाते समय या किसी भी भीड़भाड़ वाली जगह जैसे शॉपिंग सेंटर या अस्पताल में जाते समय, कृपया फेस मास्क का उपयोग करें
-वायरस से दूषित सतह को न छूएं और फिर अपने मुंह या नाक को न छूएं।
बचाव के लिए यह करें
मास्क लगाएं
भीड़-भाड़ से बचें
हाथों को साफ करते रहें
मच्छरदानी का प्रयोग करें
ठंडी चीजें न लें
एसी एकदम से न चलाएं
पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें
मौसम ठंडा होने पर गर्म कपड़े पहनें
अच्छा खाना खाएं
पानी खूब पीएं
इन दिनों में मिले कोरोना के मरीज
23 मार्च : विजय नगर कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय मोबाइल कारोबारी
25 मार्च : कोरोना संक्रमित मोबाइल कारोबारी की पत्नी
26 मार्च : कोठी मीना बाजार क्षेत्र निवासी 64 वर्षीय रिटायर्ड बीमा कर्मचारी
27 मार्च: रिटायर्ड बीमा कर्मचारी के संपर्क में आए 60 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि
29 मार्च: दयालबाग में 74 वर्षीय बुजुर्ग में मिला कोरोना संक्रमण
31 मार्च: दिल्ली से आई 40 वर्षीय टूरिस्ट में मिला संक्रमण
31 मार्च: जिला अस्पताल के 42 वर्षीय डॉक्टर आए पॉजिटिव
31 मार्च: दयालबाग निवासी संक्रमित के संपर्क में आया 62 वर्षीय स्वीपर मिला संक्रमित
01 अप्रैल: सीएचसी पर कार्यरत 50 वर्षीय महिला डॉक्टर मिली संक्रमित
01 अप्रैल: दयालबाग निवासी 55 वर्षीय अधिवक्ता में हुई संक्रमण की पुष्टि
शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मिले हैैं। वहीं दो मरीज स्वस्थ हो गए हैैं। अब जिले में आठ एक्टिव मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। बढ़ते संक्रमण को देख तैयारियां बढ़ाई गई हैैं।
– डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
02 कोविड संक्रमित मिले शनिवार को
02 मरीज हुए स्वस्थ
10 मरीज मिल चुके हैैं 10 दिन में
08 कोविड के एक्टिव केस हो गए आगरा में
[ad_2]
Source link