[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में दुबई और थाईलैंड के अपराधियों को सिम सप्लाई करने वाले आरोपी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को कमिश्नरेट पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है। किरावली स्थित महुअर कट से सोमवार को 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वह दुबई और थाईलैंड में सक्रिय साइबर ठगों के लिए आगरा से सिम खरीदकर दिल्ली के सप्लायरों को देते थे। इसके बाद केरल का सरगना सिम विदेश में ठगों को उपलब्ध कराता था। साइबर ठग लोगों से रिवार्ड प्वाइंट दिलाने, इनाम दिलाने, आनलाइन गेमिंग के दौरान साइबर ठगी करते थे। आरोपी फर्जी आईडी से खुलवाए खातों में रकम डलवा लेते थे।
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि आगरा में फर्जी आईडी से खरीदे सिमों को बेचने वाला गैंग सक्रिय है। इस सूचना पर पुलिस टीम को लगाया गया। सोमवार को महुअर कट से 7 लोग पकड़े गए। उनकी निशानदेही पर ड्रीम सिटी कालोनी में किराये के मकान में 3 महिलाएं भी पकड़ी गईं। महिलाओं से वोडाफोन और एयरटेल के 420 सिम और अन्य उपकरण बरामद किए गए।
[ad_2]
Source link