[ad_1]
आगरा. ब्यूरो 10 करोड़ रुपए की जिन हाईटेक होप ऑन होप ऑफ बसों को पर्यटकों की सुविधा के लिए दो रूटों पर शहर में चलाया गया था. कमिश्नर रितु माहेश्वरी को इन बसों को हरी झंडी दिखाए भी 10 महीने भी नहीं हुए थे, कि कंपनी ने टूरिस्ट की कमा का हवाला देते बसों के संचालन पर ब्रेक लगा दिए. हालंकि पिछले वित्तीय वर्ष में ही लगभग पांच लाख लोगों ने ताज का दीदार भी किया. कमिश्नर की समीक्षा में होप ऑन होप ऑफ बसों की पोल खुल गई. हालांकि अब इन बसों को मेट्रो के साथ समन्वय स्थापित कर फिर से शुरू किया जाएगा. साथ ही बसों का संचालन करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जा रही है.
[ad_2]
Source link
10 करोड़ की होप ऑन, 10 महीनों में हुई होप ऑफ.
previous post