[ad_1]
पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार की सुबह आलू की खुदाई को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने युवक को गोली मार दी। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल का मुआयना करके जानकारी ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंगौथा गांव की है। यहां बुधवार की सुबह गांव निवासी अजीत के भाई के खेत में आलू की खुदाई चल रही थी। आलू की लोडिंग के बाद ट्रैक्टर को मेन रोड तक लाने के लिए गांव के ही मुरारी भदौरिया के खेत को पार करना पड़ता है। सुबह करीब 10.30 बजे अजीत के भाई ने ट्रैक्टर निकालने के लिए आगे बढ़ाया।
ट्रैक्टर निकालने से कर रहा था मना
इसी समय मुरारी भदौरिया वहां पहुंच गया। उसने फसल खड़ी होने की वजह से अपने खेत से ट्रैक्टर निकालने से मना किया। इसी को लेकर अजीत के भाई और मुरारी के बीच कहासुनी होने लगी। इसकी जानकारी किसी ने अजीत को दी। जानकारी होने पर अजीत तमंचा लेकर मौके पर पहुंच गया। इसके बाद मुरारी को धमकी देने लगा।
[ad_2]
Source link