[ad_1]
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फिरोजाबाद के कस्बा जसराना के गांव कलू में होली के रंग नहीं उड़े। होली वाले दिन महिला और उसके दो मासूम बच्चों की लाशें जब गांव में पहुंची तो पूरा गांव रो पड़ा। बुधवार की देर शाम महिला का अंतिम संस्कार किया गया, वहीं दोनों बच्चों के शवों को दफनाया गया।
थाना जसराना के गांव नगला कलू निवासी महेंद्र सिंह फरीदाबाद में नौकरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। होली के मौके पर घर आने के लिए वह अपनी पत्नी नीलम, पुत्र कान्हा और पुत्री संध्या को बाइक पर बैठाकर मंगलवार की सायं निकला था। इसी दौरान मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में पीछे से आ रहे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई बाइक से महिला और दोनों बच्चे गिर गए। हादसे के बाद कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही पीछे से आ रहे वाहनों ने तीनों को रोंद दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव से परिवार के लोग मथुरा पहुंच गए। उधर जब गांव में इस हादसे की खबर लगी, तो मातम पसर गया। पोस्टमार्टम के बाद होली वाले दिन बुधवार की शाम तीनों के शव गांव पहुंचे, तो परिवार में चीख पुकार मच गई। दो बच्चों और महिला का शव देख लोगों का कलेजा कांप उठा। एक साथ तीन मौत होने के कारण किसी ने होली नहीं खेली।
[ad_2]
Source link