[ad_1]
हॉट एयर बैलून शो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में हॉट एयर बैलून से पर्यटकों को अब ताजमहल के हवाई दर्शन का रोमांच मिलेगा। दिल थामने वाले इस नजारे के लिए एक घंटे की सवारी की जा सकेगी। हवा में 200 मीटर की ऊंचाई तक यह उड़ान भरेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पर्यटकों का रात्रि प्रवास बढ़ाने और पर्यटन में नया रोमांच जोड़ने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने हॉट एयर बैलून राइड की योजना बनाई है। हाथी घाट से ताजमहल के पीछे नगला पैमा तक उड़ान होगी। एक बैलून होगा, जिसमें एक बार में आठ पर्यटक बैठ सकेंगे। दो पायलट होंगे। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि 20 दिसंबर के आसपास टेंडर खोले जाएंगे। जो फर्म राइड के लिए सबसे कम शुल्क लेगी और बेहतर सुविधाएं देगी, उसे हॉट एयर बैलून के संचालन का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें – यूपी: स्कूल के टॉयलेट में 8वीं कक्षा की छात्रा संग आखिर क्या हुआ? सीसीटीवी फुटेज गायब; जांच में जुटी पुलिस
हैदराबाद की फर्म कराएगी स्काई डायनिंग
ताजगंज, मोक्षधाम स्थित चंद्रशेखर पार्क में स्काई डायनिंग प्रोजेक्ट के लिए हैदराबाद की फर्म तैयार हो गई है। एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि दस्तावेजों की जांच की जा रही है। नये साल तक प्रोजेक्ट शुरू करने का प्रयास है।
[ad_2]
Source link