[ad_1]
रेलिंग काटकर अवैध रास्ता बना लिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलिंग काटकर अस्थायी रास्ता हादसों का सबब बन रहा है। रुनकता से शाहदरा तक कई जगह से रेलिंग कटी हुई है। इसमें से लोग हाईवे पार कर रहे हैं। लोग हाईवे को गलत ढंग से लोग पार न करें, इसके लिए रेलिंग लगाई गई है। लेकिन, लोगों ने अपनी सुविधा के लिए रेलिंग काटकर रास्ता बना लिया है।
जिले के सिकंदरा से शाहदरा तक ऐसे करीब 10-12 जगह से रेलिंग काट दी है। इसके चलते ही बीते सप्ताह सुल्तानगंज की पुलिया पर बने कट से हाईवे पार करते वक्त युवक वाहन की चपेट में आ गया और उसके पैर कुचल गए।
संकेतक भी नहीं लगे
हाइवे पर बने फ्लाई ओवर के चढ़ान और उतार पर कोई संकेतक भी नहीं हैं। सर्विस रोड को जोड़ने के लिए कट भी हैं। इस पर वाहन तेजी से गुजरते हैं और हादसे भी हो रहे हैं। बीते दिनों ही आईएसबीटी के सामने दुपहिया वाहन चपेट में आने के बाद एक सवार की मौत हो गई थी।
[ad_2]
Source link