[ad_1]
हवाई जहाज, aeroplane, aero plane
– फोटो : ANI
विस्तार
गर्मियों में आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म काॅरपोरेशन) नेपाल के पहाड़ और धार्मिक स्थलों की हवाई यात्रा कराने जा रही है। इसके लिए प्रति व्यक्ति 39990 रुपये खर्च करने होंगे। यात्रा के लिए लखनऊ से हवाई जहाज उड़ान भरेगा। इच्छुक लोग ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रा 23-28 जून तक है। इसमें 6 दिन और 5 रात का पैकेज हैं। इस टूर में नेपाल के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर, पोखरा में मनकामना मंदिर, विंध्यवासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा, बौद्धनाथ स्तूप और दरबार स्क्वायर के दर्शन कराए जाएंगे।
पहाड़ियों में सूर्याेदय दर्शन का भी पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे। हवाई यात्रा में आने-जाने का खर्च, तीन सितारा होटल में ठहरने और भारतीय भोजन की व्यवस्था रहेगी। किराये के तौर पर दो-तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर 39900 रुपये प्रति व्यक्ति और एक व्यक्ति के ठहरने पर 48300 रुपये का खर्च है। इच्छुक लोग www.irctctourism.com पर बुकिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – पिता के मोबाइल में बेटी के अश्लील फोटो: मां ने पूछा तो सामने आया शर्मनाक सच; बोली- पापा ने किया इस तरह मजबूर
[ad_2]
Source link