[ad_1]
हंगामा करते परिजन व ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सड़क हादसे में मृत युवक के परिजन व ग्रामीणों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि युवक की हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
घटना गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के रायो गांव के पास की है। क्षेत्र के ही बस्तरमऊ निवासी सोनू शर्मा (28) बृहस्पतिवार देर शाम कस्बा से गांव लौट रहा था। रायो गांव के पास वह घायल अवस्था में पड़ा मिला। लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली से दुर्घटना होना बताया। पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई
हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में उसकी जेब से आधार कार्ड मिला। इससे उसकी पहचान हुई। पुलिस घटना की जानकारी परिजनों को दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम के बाद शुक्रवार की शाम युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव मिला तो परिजन व ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि बेटी की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है। हांगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को समझाकर सांत कराने का प्रयास करती रही।
तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
कोतवाल हरिभान सिंह राठौर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की। इस पर उन्होंने युवक की हत्या किए जाने की बात कही। इस पर कोतवाल ने उनसे तहरीर देने को कहा। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत किया। उन्होंने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीओ पटियाली आरके तिवारी ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों से तहरीर मांगी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link