[ad_1]
सोशल मीडिया पर स्पा सेंटर में थाई और सेंड विच मसाज का प्रचार किया जाता था, लेकिन अंदर युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था। स्पा सेंटर के साथ ही व्हाट्सएप पर भी बुकिंग की जा रही थी।
ग्राहक से 45 मिनट के 1200 रुपये लिए जाते थे। अगर, इससे ज्यादा देर के लिए बुकिंग होती तो 500 रुपये 15 मिनट के हिसाब से अलग से रकम देनी पड़ती थी। यह सब एजेंट के माध्यम से होता था।
स्पा सेंटर में केबिन बनाए गए थे। युवतियां को एक-एक करके ग्राहकों को दिखाया जाता था। इसके बाद रेट तय होता था। पुलिस ने जब छापा मारा तो विदेशी युवतियां और चार ग्राहक सेंटर में भी मौजूद थे।
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि थाईलैंड की युवतियां टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं। एजेंट के माध्यम से यह काम कर रही थीं। उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link