[ad_1]
डॉक्टर बोले-तंबाकू छोड़ो…जिंदगी के रिश्ता जोड़ो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में तंबाकू से होने बीमारियों की स्टडी में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। डॉक्टरों का यही कहना है कि ‘तंबाकू छोड़ो… जिंदगी के रिश्ता जोड़ो’। बीड़ी, सिगरेट, खैनी या गुटखा खाने वाले हर 10 में आठ लोगों में पायरिया हो रहा है। दो लोगों में कैंसर जैसे लक्षण, जो आगे चलकर लाइलाज कैंसर में बदल रहे हैं। ये खुलासा एसएन मेडिकल कॉलेज दंत रोग विभाग की स्टडी में हुआ है।
एसएन मेडिकल कॉलेज की दंत रोग ओपीडी में रोज 100 से 125 मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें 50 फीसदी मरीज तंबाकू जनित रोग का शिकार हैं। किसी का मुंह नहीं खुल रहा, तो किसी के मुंह में छाले हैं। तंबाकू खाने से अधिकतर मरीजों के दांतों से खून निकल रहा है। मसूड़े फूल रहे हैं।
यह भी पढ़ेः- Agra News: पांच बीघे में बनाई अवैध कॉलोनी, ध्वस्तीकरण में एडीए ने की रस्म अदायगी; लोगों को
सिर्फ ऑपरेशन है इसका इलाज
एसएन के दंत रोग विभागाध्यक्ष प्रो. एसके कठेरिया का कहना है कि तंबाकू जनित रोगियों की संख्या आगरा में तेजी से बढ़ रही है। तंबाकू खाने वाले 10 में आठ लोग पायरिया और दो लोग प्री-कैंसर से ग्रसित हैं। प्री-कैंसर ही आगे चलकर कैंसर में बदल जाता है। इसका इलाज सिर्फ ऑपरेशन है। इससे व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।
[ad_2]
Source link