[ad_1]
ताजगंज में देवरी रोड सथित पट्टी पचगईं में जोसेफ वल्र्ड स्कूल में बुधवार आधी रात को बदमाशों ने धावा बोल दिया. हथियारबंद 8 से 10 बदमाश सीढ़ी लगाकर स्कूल कैंपस में घुसे. परिसर में रहने वाले दंपती और उनकी सात साल की बेटी को बंधक बना चार घंटे तक लूटपाट करते रहे. वहां से 15 बैटरी, 70 हजार रुपए, तीन टीवी, लैपटॉप लूट लिया. बदमाश चार घंटे तक लूटपाट करते रहे. स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए.
[ad_2]
Source link