[ad_1]
शमसाबाद थाना, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में कंपोजिट विद्यालय में छात्राओं से अश्लील हरकतें करने के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार आक्रोशित है। पुलिस की सुस्त कार्रवाई से आरोपी अभी तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा है। वह क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के माध्यम से पीड़ित परिवारों पर समझौते का दबाव बना रहा है। इससे छात्राएं दहशत में हैं। अभिभावकों का कहना है कि जब तक शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी, हम अपनी बेटियों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया था
मामला शमसाबाद थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय लहरा का है। यहां शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का यह मामला 12 मई को उस समय खुला जब कुछ पीड़ित छात्राओं के अभिभावक स्कूल शिकायत लेकर पहुंचे। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया था। तब स्थानीय पुलिस शिक्षक को पकड़कर थाने ले गई थी। पूछताछ के बाद आरोपी शिक्षक को छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ेंः- 45 की उम्र में हुआ प्यार: युवक को पीटा, उसकी बीबी व घर पर कर लिया कब्जा, समाज से मिले ताने तो
[ad_2]
Source link