[ad_1]
teacher demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
एटा के कस्बा मिरहची में स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जिन्हैरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें प्रबंधतंत्र का विवाद घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। वर्तमान समय में कार्यकाल पूर्ण होने के बाद तीन चुनाव अधिकारियों ने अपनी-अपनी प्रबंध समिति को विधिमान्य बताते हुए प्रबंधतंत्र की सूचियां प्रस्तुत की हैं। जिसमें अलग-अलग तीन प्रबंधक दर्शाए गए हैं।
ऐसी स्थिति में डीआईओएस द्वारा विद्यालय की प्रबंध समिति को कालातीत मानते हुए वेतन भुगतान के लिए एकल संचालन का आदेश पारित किया गया है। साथ ही आदेश में यह भी कहा है कि उक्त आदेश मंडलीय समिति का निर्णय होने तक प्रभावी रहेगा। डीआईओएस मिथिलेश कुमार ने बताया कि संस्था राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जिन्हैरा की प्रबंध समिति का कार्यकाल 28 जनवरी को पूर्ण होने के बाद भिन्न-भिन्न दिनांकों में तीन चुनाव दिखाकर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पत्र प्रस्तुत किए गए।
तीनों चुनावों के दावों को मंडलीय समिति के निर्णय के लिए जेडी अलीगढ़ मंडल को भेजा गया है। प्रबंध समिति का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रबंध समिति कालातीत हो चुकी है। नवीन निर्वाचन में विवाद मंडलीय समिति द्वारा निस्तारित होने तक संस्था में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए संयुक्त खाते का एकल संचालन करने का आदेश दिया है। यह एकल संचालन मंडलीय समिति का निर्णय होने तक प्रभावी रहेगा।
[ad_2]
Source link