[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, रील व इमोजी डालने पर रविवार को रुनकता में दो वर्गों में विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच पथराव हो गया, जिससे बाजार में दुकानों के शटर गिर गए। सूचना पर काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। तनाव के चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
ये है मामला
रुनकता के शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले रील पोस्ट की थी, जिस पर कस्बे के ही रहने वाले जतिन ने चिढ़ाने वाला इमोजी बना दिया। इस पर शाहरुख अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर दोनों में ठन गई। रविवार को दोनों में मारपीट हो गई। इसके बाद शाहरुख ने अपने परिजन को बुला लिया। जतिन की पिटाई लगा दी। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव हो गया। इससे बाजार में खरीदारी करने आए ग्राहक दहशत में आ गए।
ये भी पढ़ें – टूटा रॉ ऑफिसर से शादी का सपना: मल्टी नेशनल कंपनी की युवती फंसी ऐसे जाल में, गवां बैठी बड़ी रकम
पथराव से फैली दहशत
कई दुकानों के शटर गिर गए। लोग भाग खड़े हुए। दो संप्रदाय के बीच मारपीट और पथराव का पता चलने पर रुनकता चौकी का फोर्स पहुंच गया। रुनकता चौकी प्रभारी कुंवर पाल सिंह ने बताया कि शाहरूख, सलमान और जतिन को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के विरुद्ध 151 की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें – पत्नी की शर्त: पहले भरवाओ टेट का फॉर्म… तब आऊंगी ससुराल, फिर पति ने लिया ये फैसला, तब मानी ‘घरवाली’
[ad_2]
Source link