[ad_1]
शहर के सघन इलाके में बनी सोल फैक्ट्री में शनिवार को आग लग गई. आग से लाखों रुपए का शू मटेरियल जलकर खाक हो गया. आसपास के आधादर्जन मकानों में आग की लपटों के चलते दरारें बताई गई हैं. केमिकल के सिलेंडर फटने से धमाकों की आवाज तीन किलो मीटर तक सुनाई दी. दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री में फं से चार लोगों को बाहर निकाला, तब आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.
[ad_2]
Source link