[ad_1]
लंबे नाखून
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लंबे और पॉलिश नाखून अच्छे हैं। सुंदर भी। लेकिन क्या आपको ख्याल है…इनमें बीमारियां भी रहती हैं। ये आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। नाखूनों और बीमारियों के बाबत शोध के मुताबिक इनमें 32 से ज्यादा बैक्टीरिया और 28 से ज्यादा फंगस प्रजातियों की रिहाइश होती है। एक अनुमान के मुताबिक लंबे नाखून रखने वाली महिलाओं और युवतियों में से पांच से सात फीसदी इस शौक की वजह से रोगों की चपेट में आती हैं।
लंबे नाखूनों की साफ सफाई में कोताही से इनमें पिनवॉर्म पनपने लगते हैं। यह सफेद, पतले कीड़े हैं। खाने के दौरान पेट में पहुंच जाते हैं। यह कोलोन और रेक्टम को संक्रमित करते हैं। समय पर इलाज न मिलने से यूरिन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। लंबे नाखूनों में गंदगी से बैक्टीरिया भी समस्या बनते हैं।
यह भी पढ़ेंः- रोगी की चिंता इलाज क्या करें: निजी पैथोलॉजी की जांच में निकला मलेरिया, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में सब ठीक
[ad_2]
Source link