[ad_1]
आगरा: टीला माईथान में जर्जर मकानों को तोडऩे के लिए सेना पुलिस की निगरानी में रविवार देर शाम 'ऑपरेशन जोशीमठ-2Ó शुरू हो गया. इससे पूर्व सेना के अधिकारियों ने रविवार दोपहर जिला प्रशासन की टीम के साथ धर्मशाला परिसर का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने 'असुरक्षितÓ क्षेत्र का भी निरीक्षण किया. ऊंचाई पर बने इन मकानों तक पोकलने पहुंचाने को उप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम साढ़े चार हजार टन मिट्टी का भराव कर रास्ता बना रही है. यह कार्य रविवार दोपहर से शुरू हो गया है. रास्ता बनने के बाद मंगलवार या बुधवार से मकानों को तोडऩा का कार्य शुरू होगा.
[ad_2]
Source link
सेना ने संभाला मोर्चा
previous post