[ad_1]
सुसाइड नोट पर छलका दर्द: ‘भाई मेरी जानू को मेरी मौत की खबर जरूर देना’
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में रविवार की देर शाम से युवक लापता है। पटरी पर उसका बैग रखा मिला। बैग में मिले कागज पर उसने एक सुसाइड नोट लिखा है। लिखा कि, ‘भाई मेरी जानू को मेरी मौत की खबर जरूर देना’। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसने नहर में छलांग लगाई है। परिजन को पता चला तो घर में चीख पुकार मच गई।
मामला मिरहची थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव का है। गांव निवासी अमित कुमार (21) का बैग मारहरा-मिरहची के बीच स्थित हजारा नहर की पटरी पर रखा मिला। बैग में एक सुसाइड नोट मिला। उस पर लिखा है, ‘भाई मेरी जानू संगीता को मेरी मौत की खबर जरूर देना। मां को समझा देना, नहीं तो वह रो-रोकर मर जाएगी’।
यह भी पढ़ेंः- रील पहुंचाएगी जेल: थाने में कोतवाल की टोपी लगाकर रंगबाजी का बनाया वीडियो, अब नेताजी के नाती को ढूंढ रही पुलिस
[ad_2]
Source link