[ad_1]
हार्ट अटैक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में सुबह-शाम की ठंड शुरू होते ही एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में हृदय रोग के मरीजों की संख्या 60 तक पहुंच गई है तो वहीं इमरजेंसी में हार्ट पेशेंट की संख्या 15 हो गई है। इनमें बुजुर्ग और युवाओं की संख्या बराबर की है। 10 से 15 महिलाएं भी हार्ट की बीमारी से परेशान है।
जैसे ही सर्दियों का मौसम शुरू होता है, वैसे ही हार्ट अटैक के मामले भी बढ़ने लगते हैं। इसके अलावा हार्ट पेशेंट भी बढ़ जाते हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार की हृदय रोग संबंधित ओपीडी में अब 60 मरीजों की संख्या पहुंच गई है। यही संख्या पिछले महीने 40 से 45 थी।
कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बसंत गुप्ता बताते हैं कि इस समय सर्दियां शुरू होते ही मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। आने वाले समय में हृदय रोगी मरीजों की संख्या और बढ़ाने वाली है। ऐसे में हार्ट पेशेंट सुबह 6 से पहले घर से ना निकलें, क्योंकि सर्दी में हार्ट पेशेंट की नसें सिकुड़ने लग जाती हैं, जिससे हार्ट अटैक का भी खतरा रहता है। गुनगुना पानी पिएं, ठंड से बचें और डॉक्टर से चेकअप कराते रहें।
[ad_2]
Source link